Breaking News

एक घर में लगी आग गरीब का सामान व बकरी जल कर राख

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र के ग्राम फाजिलपुर जिला मैनपुरी निवासी मुकेश जाटव पुत्र दिबारीलाल के घर में शॉर्ट सर्किट से सिलेण्डर में आग लग गई आग ने इतना भयंकर रूप लेलिया कि देखते ही देखते आग लगने से एक बकरी की मौत हो गई व एक मोटर साइकिल, जल गई ओढ़ने पहनने के कपडे व गृहस्थी का सभी सामान जल गया गांव बालों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया सूचना पा कर मौके पर घिरोर थाना प्रभारी बी एस भाटी भी पहुंच गए और उन्होंने मौका मुआयना किया, लेखपाल अनुराग यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर मैंने मौके पर पहुंच कर आगजनी में हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर प्रसासन को भेज दी है