Breaking News

निर्माणाधीन टैंक में गिरा चार साल का मासूम, बुझ गया घर का इकलौता चिराग; परिवार में मचा कोहराम

मैनपुरी:मैनपुरी के कुसमरा कस्बा के किठाह रोड पर नवनिर्मित मकान के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गिरकर चार साल के बालक की मौत हो गई। घर के इकलौते चिराग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बालक अपने दादा और दादी के साथ नव निर्मित मकान में आया हुआ था।

नाबालिग पर सिगरेट चोरी का आरोप लगाते हुए की मारपीट

थाना बेवर के गांव नगला पांडेय निवासी हृदयराम ने किशनी थाना क्षेत्र के किठाह रोड कुसमरा में अपना नया मकान बनाया है। उनके दोनों पुत्र बलराम और श्याम सुंदर दिल्ली में सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। श्याम सुंदर का इकलौता चार वर्षीय पुत्र गौतम शनिवार को अपने दादा हृदयराम के साथ किठाह रोड स्थित मकान पर आया हुआ था। सुबह करीब 8 बजे जब हृदयराम अपनी पत्नी के साथ मकान की सफाई करने लगे उसी समय किसी प्रकार से गौतम निर्माणाधीन पानी से भरे सेप्टिक टैंक में गिर गया। हृदयराम और उनकी पत्नी को इसकी जानकारी नहीं हुई। कुछ देर बाद जब गौतम उन्हें कहीं नजर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई।
आसपास के लोगों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो साफ पानी में बच्चा टैंक में डूबा हुआ था। किसी प्रकार से लोगों ने उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव गांव ले गए। दिल्ली में रह रहे श्याम सुंदर और उसके भाई को सूचना भेजी गई है। इकलौते बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।