राज्य

आज मंत्रिमंडल के साथ रामनगरी आएंगे अरुणाचल के सीएम  ( अरुणाचल)

अयोध्या। अरुणाचल  ( अरुणाचल) प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों व विधायकों के साथ मंगलवार को रामलला का दर्शन करेंगे। उनके साथ कुल 70 लोग विशेष विमान से प्रात नौ बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अयोध्या एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे।

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। वहीं इससे पहले 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इस अवसर पर राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गईं, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लाखों लोग रोज अयोध्या पहुंच रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं।

रामलला के दर्शनार्थियों का ज्वार नित्य उमड़ रहा है
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी-अपनी विधा और क्षेत्र के शीर्ष पर विराजे साढ़े छह हजार अतिथि ही शामिल हुए थे और उन्हें ही रामलला के दर्शन का अवसर मिला, किंतु अगले दिन यानी 23 जनवरी से आस्था का ज्वार उमड़ा।

दर्शनार्थियों का ज्वार नित्य उमड़ रहा है
आस्था के आगे सारी व्यवस्था बौनी सिद्ध हुई। उस दिन तो रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या पांच लाख तक जा पहुंची। समझा गया कि एक-दो दिन के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या सामान्य होगी, किंतु 10 दिन से अधिक हो गए और रामलला के दर्शनार्थियों का ज्वार नित्य उमड़ रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button