Breaking News

90 की यादों में ले जाएगा ! मम्मी कसम

इससे पहले फ़िल्म के दो गाने हुस्न है सुहाना और तेरी भाभी रिलीज़ हो चुके हैं। कुली नम्बर 1, 1995 में आयी फ़िल्म का रीमेक है। ओरिजिनल फ़िल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते 2020 में कई बड़ी फ़िल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ की गयी हैं। कुली नम्बर 1 भी पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर सिनेमा हॉल बंद हो जाने की वजह से फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया था। यह पहली फ़िल्म होगी, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। अमेज़न प्राइम पर इससे पहले अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो, विद्या बालन-सान्या मल्होत्रा की शकुंतला देवी, राजकुमार राव-नुसरत भरूचा की छलांग और भूमि पेडनेकर की दुर्गामती हो चुकी हैं। वहीं, नेटफ्लिक्स पर गुंजन सक्सेना और लूडो जैसी फ़िल्में आयीं, जबकि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर लक्ष्मी, सड़क 2, दिल बेचारा रिलीज़ हो चुकी हैं।

वरुण धवन और सारा अली ख़ान की फ़िल्म कुली नम्बर 1 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म का तीसरा गाना मम्मी कसम मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया। गाने की ख़ासियत यह है कि इसे वेटरन सिंगर उदित नारायण ने आवाज़ दी है, जिसकी वजह से गाने को एक नॉस्टेलजिक टच मिल गया है। गाना पूरी तरह नब्बे के दौर में फ़िल्माया गया है और इसके बोल और धुन गोविंदा की फ़िल्मों के दौर में ले जाते हैं। गाना काफ़ी कलरफुल है, जिसकी कोरियोग्राफी भी नब्बे की याद दिलाती है।

वरुण ने गाना ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा है मम्मी कसम मास मसाला, जो काफ़ी हद तक सही भी है। मम्मी कसम गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। गाने में उदित नारायण के अलावा मोनाली ठाकुर और इक्का की आवाज़ों का इस्तेमाल किया गया है।इससे पहले फ़िल्म के दो गाने हुस्न है सुहाना और तेरी भाभी रिलीज़ हो चुके हैं। कुली नम्बर 1, 1995 में आयी फ़िल्म का रीमेक है। ओरिजिनल फ़िल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते 2020 में कई बड़ी फ़िल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ की गयी हैं। कुली नम्बर 1 भी पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर सिनेमा हॉल बंद हो जाने की वजह से फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया था