Breaking News

5 उम्मीदें जो एक- दूसरे से होती हैं, क्या आपको पता है?

जीवन में कई बार आप कुछ ऐसे लोगों से मिलते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि यह एक दूसरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट कपल हैं। पर क्या आप जानते हैं हर परफेक्ट कपल भी अपने हमसफर से कुछ खास उम्मींदे जरूर रखता है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये उम्मींदे और कैसे आप भी बन सकते हैं एक दूसरे के लिए आइडल हमसफर।

तारीफ करें- कहते हैं, प्रशंसा सुनना महिलाओं की सबसे बड़ी कमज़ोरी होती है। इसलिए जब कभी पत्नी ने आपके लिए प्यार से कुछ अच्छा खाना बनाया हो तो उसकी प्रशंसा ज़रूर करें। इससे पत्नी को न केवल ख़ुशी होगी, बल्कि उसका आत्मविश्‍वास भी बढ़ेगा।

इमोशनल सपोर्ट- अक्सर कहा जाता है कि पुरुष इमोशनली मजबूत होते हैं। उन्हें भावनात्मक स्तर पर किसी बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन यह सच नहीं है। पुरुषों को भी भावनात्मक रूप से सपोर्ट की जरूरत होती है, हालांकि वह इसके बारे में किसी से जिक्र नहीं करते, मगर अपनी पत्नी से वह उम्मीद करते हैं कि बिना बोले वह उनकी इस बात को समझें।

तनाव को समझे- अधिकतर देखा जाता है कि जब पति थका हुआ काम से वापस अपने घर पहुंचता है, तो पत्नियां दिनभर की अपनी दिक्कतें या घर की परेशानी उन्हें बताना शुरू कर देती हैं। ऐसे में पति अपनी पत्नी से उम्मींद रखता है कि वह अपने पति के तनाव को समझें और ऑफिस से आने के बाद उन्हें रिलैक्स होने का मौका दें।

रिलेशनशिप अलर्ट- पत्नी को ख़ास मौक़ों पर सरप्राइज़ देते रहें। इससे आपके रिश्ते में ताउम्र ताजगी बनी रहती है। हर पत्नी की यह ख़्वाहिश रहती है कि पति उसके बर्थडे व एनीवर्सरी की तारीख़ ज़रूर याद रखें, क्योंकि पत्नियां इनसे काफ़ी इमोशनली जुड़ी होती हैं।

आत्मनिर्भर- आजकल के पढ़े-लिखे और आत्मनिर्भर युवा चाहते हैं कि उनकी पत्नी एक आत्मनिर्भर महिला हो। वो सिर्फ पति की हां में हां न मिलाए, उसे पता हो कि उसे अपनी ज़िंदगी से क्या चाहिए।

मायके की आलोचना न करें- मायका पत्नी का वो ख़ास भावनात्मक पहलू होता है, जिसके बारे में वो कभी भी बात कर सकती है। वो उम्मींद करती है कि उसका हमसफर उसके मायकेवाले की तारीफ भले ही न कर सकें, पर आलोचना या व्यंग्य बिल्कुल न करें।