Breaking News
पहली बार मोदी की रैली इको फ्रेंडली होगी
www.vicharsuchak.in

हरियाणा / पहली बार मोदी की रैली इको फ्रेंडली होगी; 10 हजार मटके का इस्तेमाल होगा , कपड़े के झंडे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आठ सितंबर को हरियाणा के राेहतक में रैली होगी
  • इसमें झंडे प्लास्टिक की जगह कपड़े के होंगे, पानी भी पाउच में नहीं दिया जाएगा

पानीपत (हरियाणा) . आठ सितंबर को हरियाणा के राेहतक में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली इको फ्रेंडली होगी। झंडे प्लास्टिक की जगह कपड़े के रहेंगे। रैली में आने वाले करीब तीन लाख पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओं और आमजन की प्यास बुझाने के लिए करीब 10 हजार मिट्‌टी के मटकों का प्रयोग किया जाएगा। इंतजाम के लिए ओबीसी मोर्चे की ड्यूटी लगाई गई है। हर पांडाल में 40 से 50 मटकों को रखा जाएगा। 

भाजपा के महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने बताया कि रैली पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगी, क्योंकि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर कम से कम प्लास्टिक प्रयोग पर जोर दिया था। जिस मंच से पीएम संबोधन करेंगे वह जर्मन तकनीक से वह 200 गुणा 300 फीट का बनाया जाएगा। कम से कम प्लास्टिक के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। स्वच्छता के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।