Breaking News

मिथुन के पास 240 करोड़ की संपत्ति! ऐसे लग्जरी होटल्स के हैं मालिक : Photo

मुंबई. मिथुन चक्रवर्ती 66 साल के हो गए हैं। 16 जून 1950 को उनका जन्म 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन का बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती है। आज करीब 240 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक मिथुन दा एक्टर होने के साथ-साथ ‘मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स’ के मालिक हैं। तमिलनाडु के ऊटी, मसिनागुड़ी और कर्नाटक के मैसूर में उनके लग्जरी होटल्स हैं। क्या हैं मिथुन के होटल के फीचर्स…
मोनार्क होटल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऊटी स्थित होटल में 59 कमरे, 4 लग्जरी सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल, लेसर डिस्क थिएटर, मिड नाइट काउ ब्वॉय बार एंड डिस्को के साथ-साथ किड्स कॉर्नर सहित हर तरह की सुविधा मौजूद है।
अगर बात मसिनागुड़ी की करें तो यहां 16 एसी बंगले, 14 ट्विन्स मचांस, 4 स्टैंडर्ड रूम, मल्टीकुशीन रेस्त्रां और चिल्ड्रेन प्ले ग्राउंड के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग और जीप से जंगल राइड जैसी सुविधा भी मौजूद है। इसके अलावा, यहां नॉन एसी मचान, बंगलो और कॉटेज भी हैं।
मैसूर स्थित होटल में 18 वेल फर्निश्ड एसी कॉटेज, 2 एसी सुइट्स, ओपन एयर मल्टीकुशीन रेस्त्रां के साथ-साथ स्विमिंग पूल, पूल टेबल और ट्रेवल रिलेटेड सर्विसेस भी उपलब्ध हैं।