Breaking News

बीजेपी में संगठन स्तर पर 3 बड़े बदलाव, सौदान सिंह बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नए साल से पहले संगठन के स्तर पर 3 अहम बदलाव किए हैं. संगठन सहसचिव सौदान सिंह को पार्टी में तरक्की दी गई है और उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. सौदान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर चंडीगढ़ भेजा गया है.

संगठन सहसचिव से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए सौदान सिंह को चंडीगढ़ भेजा गया है. सौदान अब पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ का दायित्व संभालेंगे, जबकि वी सतीश दिल्ली में रहेंगे और उन्हें संगठक बनाया गया है. सतीश समन्वय का काम करेंगे और संसदीय कार्यालय तथा एससी-एसटी मोर्चे के साथ तालमेल करेंगे.

इसी तरह शिव प्रकाश राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री बनाए गए हैं और वे भोपाल में रहेंगे. जबकि इनके पास मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी संभालेंगे. सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.