Breaking News

 तैयारियों का जायजा लेते अवध विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह

अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में सोमवार को 20 दिसम्बर को होने वाले 26 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने समिति के संयोजकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कुलपति ने बताया कि 18 से 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से छात्र-छात्राओं को उपाधि एवं दीक्षांत वेशभूषा उत्तरीय का वितरण किया जायेगा। इसी दिन दीक्षांत समारोह स्थल स्वामी विवेकानंद सभागार में रिहर्सल होगा। कुलपति ने स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्राप्त छात्रों को सूचित करने के लिए विभागाध्यक्ष, समन्वयकों को निर्देशित किया।
इसके साथ ही सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि इस समारोह में 100 से ज्यादा स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे, जिसमें कुुलपति, कुलाधिपति एवं दान स्वरूप स्वर्ण पदक होंगे। वहीं स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी उत्तीर्ण 1224 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। बैठक में कुुलपति ने बताया कि समारोह में प्राथमिक विद्यालय के 30 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जा रहा है जो इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण केन्द्र होंगे। कुलपति ने सभी समितियों के संयोजकों के साथ समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 शैलेन्द्र सिंह, डाॅ0 मुकेश वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे