Breaking News

डीएम ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक

अयोध्या । जिलाधिकारी  नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहुत की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में शौचालय निर्माण की स्थिति, प्रथम एवं द्वितीय किश्त की अद्यतन स्थिति, आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की प्रथम व द्वितीय किश्त जारी हो चुकी है तथा शौचालय का कार्य अपूर्ण है उनको के माध्यम से पूर्ण करायें।
इसके साथ ही जिन लाभार्थियों के पूर्व में नये शौचालय स्वीकृत हुये है उनको धनराशि अवमुक्त की जाय। उन्होंने समीक्षा करते हुये यह भी कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण किया जाय।  जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन आख्या, समस्त मदों की अद्यतन स्थिति, ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालय के नोडल अधिकारियों द्वारा स्थलीय सत्यापन, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के तहत ग्राम पंचायतों में सुधारात्मक प्रयासों पर की गयी कार्यवाही, 63 ग्राम पंचायतों ग्रामों में खाद् गड्ढा एवं घूर गड्ढा निर्माण की स्थिति, गोबरधन योजनान्तर्गत वि0ख0 सोहावल के पूर्व स्वीकृत ग्राम पंचायत बैदरापुर में गोबर गैस प्लांट के निर्माण की प्रगति आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।