Breaking News

जानें क्यों कहा ऐसा? सहवाग ने गावसकर को बताया क्रिकेट का ‘शोले’

स्पोर्ट्स डेस्क. सुनील गावसकर रविवार को 67 (10 जुलाई 1949) साल के हो गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके फैन्स ने उन्हें बर्थडे विश किया। जिनमें आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े प्लेयर्स भी शामिल रहे। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस लीजेंड को अपने खास मजाकिया स्टाइल में हैपी बर्थडे कहा। सहवाग ने गावसकर की तारीफ करते हुए उनकी तुलना फिल्म ‘शोले’ से की। क्या लिखा सहवाग ने…
– सहवाग ने सुनील गावसकर के साथ एक सेल्फी शेयर करते उन्हें बर्थडे विश किया, उन्होंने लिखा, ‘Happy Birthday to one of the greatest batsmen of all time,Sunny Paaji ! Wish you a long and healthy life.’
– इसके बाद सहवाग ने लिखा, ‘What Gavaskar did without helmet, its difficult for ppl these days to do with all equipments. If cricket were a film, Sunil Gavaskar is Sholay.
– सहवाग के मुताबिक गावसकर ने ‘जिस तरह की बैटिंग बिना हेल्मेट पहने की है, वैसी बैटिंग आज के प्लेयर्स के लिए सारे इक्विपमेंट्स पहनकर करना भी मुश्किल है।’
– बता दें कि सुनील गावसकर ने अपने करियर की ज्यादातर बैटिंग बिना हेल्मेट पहने की है।
– सहवाग ने लिखा, ‘कि अगर क्रिकेट कोई फिल्म होती, तो सुनील गावसकर उसके शोले माने जाते।’ मतलब फिल्मों के मामले में जैसी अहमियत फिल्म ‘शोले’ की है, वैसी ही क्रिकेट में गावसकर की है।
– वीरू के अलावा भी कई बड़े प्लेयर्स जैसे सचिन तेंडुलकर, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह ने भी गावसकर को हैपी बर्थडे कहा।