Breaking News

ग्लैमरस गर्लफ्रेंड बनी लकी, एक झटके में कमाए 70 लाख रुपए: PHOTO

लंदन. कहते हैं कि एक अच्छी सलाह आपकी जिंदगी बदल सकती है और ये बात 25 साल के ब्रिटिश टेनिस प्लेयर मार्कस विलिस के लिए बिल्कुल सच साबित हुई है। विलिस कुछ वक्त पहले तक टेनिस के पार्ट टाइम कोच थे, साथ ही एक अमेच्योर प्लेयर भी थे। वे कभी किसी टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में भी नहीं खेले थे। ऐसे में टेनिस से उबकर वे उससे रिटायरमेंट लेने के बारे में भी सोच रहे थे। ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड से मिली एक सलाह ने उन्हें रातों-रात टेनिस की दुनिया में फेमस कर दिया। आज वे दुनिया के सबसे बड़े टेनिस प्लेयर्स में से एक रोजर फेडरर का मुकाबला करेंगे। विम्बलडन में किया उलटफेर…
– मार्कस विलिस ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले राउंड में अपने से कहीं ऊपर रैंकिंग वाले लिथुआना के रिकार्डस बेरानकिंस को हराकर सनसनी फैला दी।
– विलिस की वर्ल्ड रैंकिंग 772 है, जबकि उन्होंने जिन रिकार्डस बेरानकिंस को हराया है उनकी रैंकिंग 54 है।
– अब दूसरे राउंड में बुधवार को उनका सामना 17 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से होगा।
कैसी थी मार्कस की लाइफ
– मार्कस टेनिस के एक साधारण कोच की तरह जिंदगी बिता रहे थे।
– पिछले साल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर उनकी कमाई महज 356 डॉलर (करीब 17000 रुपए) थी।
– यहां तक कि वे टेनिस खेलना छोड़ने के बारे में सोच रहे थे। उनकी प्लानिंग इंग्लैंड छोड़ कर अमेरिका जाने की थी, ताकि कोचिंग से कुछ कमाई हो सके।
– लेकिन, उनकी गर्लफ्रेंड जेनी बेट को ये मंजूर नहीं था।
– उन्होंने विलिस को इंग्लैंड में ही रुकने और विम्बलडन के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कहा।
– इसके बाद विलिस ने छह मैच जीतकर विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालिफाई कर दिया।
लोग कहने लगे थे लूजर
– विलिस कहते हैं कि ‘वे आलसी और बिना उद्देश्य वाले युवा थे।’
– लोग उन्हें लूजर तक कहने लगे थे। एक समय वे काफी ओवरवेट भी थे।
– विलिस के मुताबिक ‘लड़कियां उनके हाथ में टेनिस रैकेट देखकर हंसती थीं।’
तलाकशुदा है जेनी बेट
– विलिस और उनकी गर्लफ्रेंड जेनी की मुलाकात एक बार में हुई थी।
– जेनी दो बच्चों की मां थी और कुछ वक्त पहले ही उसका तलाक हुआ था।
– विलिस और जेनी की दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई।
– गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए विलिस ने टेनिस पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया और नतीजा सबके सामने है।
– आज वे ना केवल विम्बलडन में खेल रहे हैं, बल्कि एक मैच में उलटफेर कर रातोंरात स्टार भी बन चुके हैं।
पहला मैच जीतते ही कमाए 70 लाख
– दूसरे राउंड में पहुंचते ही विलिस के एक लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपए) पक्के हो गए हैं।
– एक साल में महज 17,000 रुपए प्राइज मनी पाने वाले विलिस के लिए ये रकम बेहद मायने रखाती है।
– खुद फेडरर भी विलिस की स्टोरी से बेहद इम्प्रैस हैं।
– फेडरर का कहना है कि ‘ऐसी अविश्वसनीय कहानी का सामने आना खेल के लिए बहुत अच्छा है। इससे टेनिस की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।’