Breaking News
Vichar Suchak

गूगल ने दी 2 करोड़ की नौकरी 22 साल के अभिषेक को…

आईआईटी खडगुपर के छात्र अभिषेक पंत को दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने 2 करोड़ के पैकेज का ऑफर दिया है। पुणे निवासी अभिषेक पंत अभी आईआईटी खडगपुर में कम्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। आईआईटी खडगपुर प्रबंधन के मुताबिक अब तक यह किसी छात्र के लिए सबसे अधिक पैकेज है। 22 साल के अभिषेक पंत ने गूगल के कैलिफोर्निया हेडक्वाटर से तीन माह की इंटर्नशिप की। इसके बाद उन्हें गूगल के तीन इंटरव्यू से गुजरना पड़ा। इंटरव्यू में सफल होने के बाद गूगल ने उन्हें डिजाइन सोल्यूशन सेल में नौकरी का ऑफर दिया है। अमेरिका में जन्मे अभिषेक अपने परिवार के साथ साल 2006 में भारत आए और यहीं शिफ्ट हो गए। अभिषेक ने पुणे से सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। पुणे डीपीएस के छात्र रहे अभिषेक ने 10वीं में 97.6 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। हालांकि अमेरिका से भारत लौटने पर अभिषेक के माता-पिता इस बात को लेकर चिंतित थे कि इंडियन एजुकेशन सिस्टम में अभिषेक खुद को एडजस्ट कर पाएंगे कि नहीं, लेकिन अभिषेक माता-पिता की आकांक्षाओं पर खरे उतरे। अभ‌िषेक का कहना है कि आईआईटी खडगपुर से और गूगल के कैलिफोर्निया ऑफिस तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था। गूगल में इंटर्नशिप करने के लिए उन्हें दो इंटरव्यू के दौर से गुजरना पड़ा। इंटरव्यू में सफल होने के बाद उन्हें गूगल की डॉक्यूमेंट को‌‌डिंग करने के लिए कहा गया, जिसके बाद प्रोजेक्ट प्रंबधन ने उनका इंटरव्यू लिया। अंत में उन्हें गूगल के डिजाइन सोल्यूशन सेल में पोस्टिंग दी गई। अभिषेक का कहना है कि गूगल के ऑफर को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। साथ ही उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं। गूगल में जॉब मिलने के बाद अभिषेक अपने कैरियर के लिए अमेरिका लौट जाएंगे।