Breaking News

ओवरटेक करने के दौरान ट्रक की चपेट में आई बाइक

रामनगर के कामाक्षी सिनेमा के पास बाइक सवार मां- बेटे ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में मां की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वाराणसी के रामनगर स्थित कामाक्षी सिनेमा के पास गुरुवार शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां की मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के मोर्चरी में रखवाया। चहनिया स्थित घर से बेटा बाइक पर अपनी मां को लेकर किराये के मकान पर लौट रहा था। थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित किराये के मकान में रहने वाला शादाब (19 वर्ष) अपनी मां रेशमा बेगम (45 वर्ष) को सुबह बाइक से लेकर मूल निवास चंदौली के बलुआ थाना अंतर्गत चहनिया गया था। रेशमा बेगम अपनी सास से मुलाकात के बाद बेटे संग रामनगर लौट रही थी।  शाम साढ़े छह बजे जैसे ही रामनगर थाना अंतर्गत कामाक्षी सिनेमा के पास शादाब पहुंचा था कि ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और मां रेशमा बेगम सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई। वहीं शादाब भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रेशमा बेगम को मृत घोषित कर दिया। बेटे शादाब की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक पांच साल पूर्व रेशमा के पति की मौत हो चुकी है। वह पुलिस विभाग में थे। परिवार में सिर्फ शादाब और छोटा बेटा दानिश है। वहीं घटना की जानकारी पाकर शादाब के ननिहाल मिर्जापुर अदलहाटा के भलुआ गांव से लोग अस्पताल पहुंच गए थे।