Breaking News

इस ब्रांड की ड्रेस में आलिया भट्ट ने बिखेरा जलवा, फैंस हो रहे ट्रोल

नई दिल्ली:समर सीजन के लिए कुछ ड्रेसेस ऐसी होती हैं, जिन्हें पहनने से आपको कूल लुक मिलता है। जैसे, अगर आप समर सीजन में टी-शर्ट के अलावा अगर कोई और ड्रेस ट्राई करना चाहते हैं, तो आपको फ्लोरल टॉप या ड्रेसेस जरूर कैरी करनी चाहिए। हाल ही में आलिया भट्ट ने ऐसी स्टाइलिश ड्रेस कैरी की, जो समर सीजन के हिसाब परफेक्ट लग रही है।

आलिया की यह ड्रेस वाइट कलर की थी, जिसमें ब्लू और यैलो मिनी फ्लोरल प्रिंट थे। इस ड्रेस की सबसे खास इसकी रफल स्लीव्स थीं, जो इस ड्रेस को डिफरेंट बना रही थी। वहीं, अपने लुक को कैजुअल रखने के लिए आलिया ने बन बनाया हुआ था। मिनिमल मेकअप के साथ आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
आपका दिल भी अगर इस ड्रेस पर आ गया, तो बता दें कि आलिया की यह खूबसूरत ड्रेस देसी ब्रांड यानी मुंबई बेस्ड ब्रांड की है, जिसकी कीमत ₹4,472 रुपए है।

आलिया फैशन के मामले में हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहती हैं। हर बार वो अलग अंदाज और लुक के नजर आती हैं। जिसमे उन्हें लोगों की तारीफ भी खूब मिलती है। इस बार जब वो अपनी सहेली के फैशन लेबल समर समवेयर के कलेक्शन में रेडी हुईं, तो उनका सिंपल सा लुक दिल चुराने वाला नजर आया।