लड़कियों के ब्रेस्ट के निप्पल से क्यों निकलता है पानी
लड़कियां जब उम्र में आती है, तब उनके स्तनों में विकास होने लगता है और इसे विकास के दौरान अक्सर उन्हें अपने शरीर में हार्मोन में बदलाव की वजह से उनके ब्रैस्ट की निप्पल से पानी निकलने लगता है। ब्रेस्ट से पानी आने की वजह से उन्हें अक्सर चिड़चिड़ापन अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। प्रेगनेंसी के अलावा भी महिला के स्तनों से दूध निकलने की तरह कुछ पानी सा निकलता है और इसे स्तनों में होने वाला स्त्राव कहते है।
निप्पल से क्यों निकलता है पानी:
अधिक चिड़चिड़ापन होने की वजह से, ज्यादा सेक्स करने की वजह से, स्तनों को जोर जोर से दबाने की वजह से, ज्यादा मास्टरबेशन करने की वजह से, सेक्स करने के पहले अधिक फोरप्ले करने की वजह से, कपड़ों से होने वाली जलन की वजह से।
स्तन से पानी निकलने का प्रमुख कारण:
फाइब्रस उतक में सिस्ट बनने की वजह से अक्सर लड़कियों के निप्पल से पानी निकलने लगता है और यह पानी का रंग सफेद हरा पीला लाल भी हो सकता है। यह पानी बहुत चिपचिपा भी होता है।फाइब्रोसिस्टिक की वजह से महिला के स्तन में गांठ भी बन जाती है और इस वजह से महिला के निपल्स बड़े भी होने लग जाते हैं।