यह बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं खेलेगा पाकिस्तानी सुपर लीग २०२१

नई दिल्ली. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर हसन ढाका प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे, जो 31 मई से शुरू होगी. शाकिब पीएसएल के इस सीजन के शुरू में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे, मगर बाद में उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के रूप में बुलाया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित स्पेशल रिप्लेसमेंट ड्रॉफ्ट में उन्हें लाहौर क्लंदर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था.
शाकिब अल हसन के अलावा दो और बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास और महमुदुल्लाहा को भी कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान ने अपने साथ जोड़ा. डीपीएल के क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने अधिकारियों ने बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के साइन किए एक पत्र को ढाका मेट्रोपॉलिस क्रिकेट कमिटी में जमा किया है. जिसमें बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है.
क्रिकबज की खबर के अनुसार मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के शीर्ष अधिकारी तारिकुल इस्लाम ने कहा कि शाकिब के साइन किए एक पत्र को ढाका मेट्रोपॉलिस क्रिकेट कमिटी में जमा किया गया है, जिसके अनुसार वह हमारे लिए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं.