बढ़ाते केरोना के बीच आई पीएल २०२१ जारी रखने का फैसला सही: केविन पीटरसन

नई दिल्ली :कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को बीसीसीआई को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस कदम को सही भी बताया। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि ऐसे मुश्किल हालातों में आईपीएल को जारी रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस टी-20 लीग से लोगों का कुछ घंटे के लिए मनोरंजन हो रहा था और इसको जारी रहना चाहिए था।
‘बेटवे’ के लिए लिखे अपने लेख में पीटरसन ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर इस बात के पक्ष में हूं कि टूर्नामेंट को जारी रखना भारत के लिए एक पॉजिटिव चीज थी। देश एक अच्छी स्थिति में नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हर दिन छह घंटे का एंटरटेनमेंट देना पॉजिटिव चीज थी। हम पूरे भारत के लिए अपना काम कर रहे थे, शो बनाकर लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश कर रहे थे। मुझे लगता है कि खिलाड़ी जो पैकेज दे रहे थे वह लाजवाब था। हां, विकेट कुछ स्लो थीं, खासतौर पर चेन्नई में, लेकिन क्रिकेट फिर भी काफी अच्छा चल रहा था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह मत भूलिए कि खिलाड़ी और ब्रॉडकास्टर आंधे नहीं थे और उनको भी दिख रहा था कि भारत में क्या हो रहा है। हमारी यही कोशिश और इच्छा थी कि किसी भी तरीके से हम मदद कर सकें, इस वजह से ही हम शो को जारी रखना चाहते थे।’ इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई के पास काफी कम ऑप्शन बचे थे और उनके ऊपर टूर्नामेंट को स्थगित करने का काफी प्रेशर भी था।