विशाल सिंह ने निदेशक सूचना का कार्यभार संभाला, विभागीय कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश !

लखनऊ -: नव नियुक्त निदेशक सूचना विशाल सिंह ने बुधवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।निदेशक सूचना ने बैठक में कहा कि सूचना विभाग सरकार और आमजन के बीच संवाद सेतु का कार्य करता है, अतः यह आवश्यक है कि शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों से नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता को प्राथमिकता देने की अपेक्षा जताई ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने हेतु तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाए, साथ ही संवाद की गुणवत्ता में सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।विशाल सिंह मूल रूप से जौनपुर जनपद के निवासी हैं।
इससे पहले वे नगर आयुक्त अयोध्या नगर निगम, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी भदोही तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए सूचना विभाग के भीतर उनकी नियुक्ति को एक प्रभावी पहल माना जा रहा है।