ब्रेकिंग न्यूज़

लेखपाल की कार्यशैली सेआजिज किसान, उगाही को लेकर ग्रामीण परेशान

संवाददाता जाफरगंज /विचार सूचक:लेखपाल के कार्यों से आजिज ग्रामीणों ने पंचायत भवन में किया प्रदर्शन ।जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र।विकासखंड खजुहा की ग्राम पंचायत दरौटा लालपुर के मजरे हरदौलपुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार को ममना पुर निबावर,ललियापुर, कटिलिहा,के लगभग दो सैकड़ा ग्रामीणों ने एकत्र होकर जिलाधिकारी से भ्रष्ट लेखपाल की जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

संदिग्ध अवस्था में युवती ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल राजेश कुमार दुबे द्वारा आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र बनवाने में एक हजार रुपए ,खसरा ,वरासत भूमिधरी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में पांच हजार रुपए लेता है ।यदि गरीब व्यक्ति पेंशन एवम सरकारी सुविधाओं का लाभ पाने के लिए ऑन लाइन आवेदन करता है तो ज्यादा आमदनी दर्ज कर दी जाती है।जिससे सरकारी सुविधाओं का लाभ पाने से वंचित हो जाता है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबंधित शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत से हटाए जाने एवम जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

ट्रेडर्स व्यापारी का पुत्र रहस्यमय ढंग से लापता

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि, सुधीर सिंह,रामकिशोर सिंह,गुड्डू सिंह,अनिल मिश्रा, गुरु प्रसाद पटेल, हरिपाल सिंह, दिनेश पटेल, ,जयसिंह,रामप्रसाद साहू,केशनपाल,अलखराम,पवनसिंह, ननकू,सहित लगभग दो सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button