Breaking News
Punjab

UP-Uttarakhand में भाजपा बंपर जीत की ओर, Punjab में ‘आप’ का जलवा?

नई दिल्ली। UP-Uttarakhand में भाजपा बंपर जीत की ओर, Punjab में ‘आप’ का जलवा?  पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। यूपी में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है। रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। उत्तराखंड में भी भाजपा वापसी करती दिख रही है। वहीं, Punjab में आम आदमी पार्टी की झाड़ू चली है। गोवा और मणिपुर में भाजपा बहुमत की ओर है।

मणिपुर में भाजपा 29 सीटों, जदयू और एनपीपी सात-सात, एनपीएफ पांच, कांग्रेस चार और निर्दलीय प्रत्याशी तीन सीट पर आगे
गोवा की 40 में से 38 सीटों के नतीजे आए। भाजपा ने 20, कांग्रेस ने 9, निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीती यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते आज उत्तराखंड की जनता ने स्पष्ट कर दिया है और उनके समर्थन से राज्य में दो-तिहाई से भाजपा की जो सरकार बनी है, वह इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने भाजपा को तरजीह दी है। लोगों ने आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनाई है।

Aap ने चलाई ऐसी झाड़ू कि CM और Punjab में सारे बड़े दिग्गज हारे?

जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है। जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती। आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाईरू अपर्णा यादव। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हारे, पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से हारे। पंजाब में यह बहुत बड़ा इंकलाब है। पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं।

Punjab सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए। यह बहुत बड़ा इंकलाब है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल। अमृतसर पूर्व से शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया 14,408 मतों के अंतर से हार गए।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान अपनी मां से गले लगकर भावुक हुए।

बड़े बादल हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए। कैप्टन साहब पटियाला से हार गए। सिद्धू और मजीठिया दोनों हार रहे हैं।

चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गएरू भगवंत मान

विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की, गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो। उन्हें माफ कर दीजिए, लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज्जत करनी पड़ेगी।
कोरटालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने भाजपा को समर्थन दिया। गोवा में भाजपा 19 सीटों पर आगे चल रही है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। पंजाबियों ने सांप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है।
यूपी समेत दूसरे राज्यों में सरकार बनाने के करीब पहुंची भाजपा। शाम को पार्टी मुख्यालय जाएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी।
पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत बहुत बधाई (इस क्रांति के लिए पंजाब के लोगों को बधाई)।

Sensational incident in Agra: बाह में व्यापारी की पत्नी-बेटी की हत्या?

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, श्जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है…पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें…आम आदमी पार्टी को बधाई!
भाजपा के नेता गोवा में सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए आज गोवा के राज्यपाल पी.एस.श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेंगे।

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा, माफिया राज को समाप्त किया, महिलाओं को सुरक्षा का माहौल दिया। इसका परिणाम है कि पूरे यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह। रवि किशन बोले- विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा…उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।

सरकार तो हम दो तिहाई बहुमत से बनाने ही वाले थे। मोदी जी ने जनता को जो विश्वास दिलाया था, उसे पूरा किया। पुष्कर सिंह धामी ने भी बहुत कम समय में अपनी एक छवि बनाई। जनता ने भाजपा सरकार में विकास देखा हैरू देहरादून में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय। नेता राघव चड्ढा ने कहा, हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया।