उत्तर प्रदेशउन्नाव

उन्नाव जिला अस्पताल सुअरों का आतंक

उन्नाव । उन्नाव (terror) का जिला अस्पताल सुअरों के बाड़े से कम नहीं है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि तस्वीरें बोल रही हैं। इस मामले में सीएमएस एसके श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो जानकारी (terror) में आया है। आखिर यह सूअर का झुंड अस्पताल परिषद के अंदर कैसे आया। जांच कराई जाएगी।

तस्वीर में दिख रहा है कि कैसे सुअरों से बचते हुए महिला गोद में दुधमुंहे बच्चे को लेकर जा रही है। सुअर उसे दौड़ा लेते हैं तो वह अपने चप्पल छोड़कर भागती नजर आई। आसपास के लोगों ने महिला को बचाया और सुअर को भगाया। इसकी हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुराली गांव की नीलिमा बीमार हैं। उपचार कराने नीलिमा जिला अस्पताल अपनी बच्ची को लेकर आयी थीं। बच्ची को गेट पर खड़ा करके वह पर्चा बनवाने लगीं, तब तक सुअरों का झुंड बच्ची की तरफ दौड़ पड़ा। नीलिमा ने देखा तो पर्चा छोड़कर बच्ची की तरफ दौड़ीं और उसे गोद में उठाकर भागने लगीं।

पास में मौजूद लोगों ने झुंड को डंडा फटकार कर भगा या।नीलिमा पर्चा बनवा रहीं थी कि इसी बीच उनकी बच्ची की तरफ सुअरों का झुंड दौड़ पड़ा तो वह पर्चा छोड़कर बच्ची को गोद में उठाकर भागीं।नीलिमा पर्चा बनवा रहीं थी कि इसी बीच उनकी बच्ची की तरफ सुअरों का झुंड दौड़ पड़ा तो वह पर्चा छोड़कर बच्ची को गोद में उठाकर भागीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button