Breaking News

कुम्हरावां इण्टर कालेज की दो छात्रायें कोरोना संक्रमित

लखनऊ । कोविड काल में बन्द पड़े स्कूलों के खुलने के बाद राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के कूम्हरावां इण्टर कालेज में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आये है। सरकारी आदेषों के तहत्, पूर्ण कोविड प्राटोकाल को अनुपालन करते हुये कुम्हरावां इण्टर कालेज खोला गया, वही मुख्यमंत्री के आदेशानुसार व जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुये स्वास्थ्य विभाग सघन कोविड टेस्टिंग महाअभियान चला रहा है। उसी के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुम्हरावां इण्टर कालेज के स्टाफ व उपस्थित विद्यार्थियों की रैपिड एन्टीजन व आरटीपीसीआर जांच की। इसमें कक्षा बारह की दो छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पायी गयी। प्रधानाचार्य शिव कुमार मिश्रा के अनुसार पाजिटिव दोनों छात्राओं को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है साथ उनके संपर्क में आये विद्यार्थियों को बचाव के दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रदान कर दिये गये है। साथ ही विद्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करा के अगले चौबीस घण्टों के लिये बंद कर दिया गया है। घटना से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत करा दिया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे सघन कोविड टेस्टिंग अभियान से सच्चाई सामने आ रही हैं। छात्राओं के पाजिटिव आने से विद्यालय आने वाले बाकी बच्चों में भय का माहौल उत्पन्न होना स्वाभाविक है। ऐसे में बच्चे स्कूल आने के बजाय घर पर ही पढ़ाई करना उचित समझेगें। वैसे भी सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में कोई बजट न होने से कोविड से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। ऐसे में अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने में परहेज करेगें।