उत्तर प्रदेश
तहसील कैंपस से स्टाम्प वेंडर्स का बैग चोरों ने किया पार
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,बिंदकी /फतेहपुर,नगर के बुधवार को तहसील कैंपस से स्टाम्प वेंडर्स की खुली दुकान से चोरों ने रूपयो से भरा बैग पार कर दिया। स्टाम्प वेंडर्स वीरबहादुर सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की मंगलवार की शाम हुई तेज बारिश के कारण अपने पुत्र को दुकान बंद कर आने के लिया कहा लेकिन पुत्र ने सभी समान और कैश को बैग में रख कर पेशाब करने चला गया तभी किसी ने बैग में रखे 1लाख 50 हजार रुपए कैश, 10हजार रुपए के जनरल स्टाम्प, 80 हजार रुपए के वापसी स्टाम्प ,पैन कार्ड आधार कार्ड, और ड्राइवरी लाइसेंस से भरा बैग चोर ले उड़े। पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलते ही चोरों की पड़ताल में जुट गई है