खेती - बारी
पिकअप वाहन में लाद कर चोर भैंस को चुराकर ले गये

किशनी,क्षेत्र में मवेशी चोरों की पौ बारह हो रही है। हालांकि पुलिस रात्रिगस्त करती है पर चोर वाहनों को ऐसे कच्चे रास्तों से आते जाते हैं जहां पुलिस का आनाजाना कम होता है। यही कारण है कि मवेसी चोर कभी बकरी तो कभी भैंस आदि की चोरीकर लेजाते हैं और लोग परेशान हो रहे हैं।
शराब के लिये पैसे न देने पर की पत्नी के साथ मारपीट
रजनेश पाल पुत्र हाकिमसिंह निवासी नैगवां तिराहा ने तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात उनके दरबाजे पर बंधी भैंस को कुछ चोर अपने पिकअप वाहन में लाद कर लेगये। वाहन को आतेजाते भी कई लोगों ने देखा है।