Breaking News
(shortage of teachers):

छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही शिक्षकों की कमी

करनाल । सरकारी स्कूलों (shortage of teachers) में शिक्षकों की कमी (shortage of teachers) छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। नतीजतन छात्रों और उनके अभिभावकों में सरकार के खिलाफ रोष है। आलम यह है कि छात्रों को अपनी मांगें मनवाने के लिए स्कूलों के गेट पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि वह सुबह से स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन व विभाग की तरफ से अब तक कोई उन्हें आश्वासन देने तक नहीं पहुंचा। पिछले दिनों शिक्षको के ऑनलाइन तबादले हो गए थे।

जिसके बाद कई स्कूलों में पढ़ाई की सिस्टम बिगड़ गया, हालांकि विभाग जल्द ही शिक्षक भेजने की बात कर रहा है, लेकिन अभिभावकों को बच्चों का भविष्य चौपट होता दिख रहा है।

उसी का परिणाम है कि एक माह पहले इस स्कूल में 158 बच्चों पर 5 शिक्षक थे, लेकिन आज 1 शिक्षक के भरोसे स्कूल चल रहा है।

गुरुवार को गांव चौगामा में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ कर करनाल-यमुनानगर वाया गढ़ी बीरबल रोड जाम कर दिया, क्योंकि शिक्षकों के तबादले के बाद गांव के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक व एक मुखिया रह गया है।

ग्रामीणों द्वारा करनाल-यमुनानगर वाया गढ़ी बीरबल रोड जाम करने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए भी प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है। वहीं ग्रामीण मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।