Breaking News

मारपीट कर दबंगों ने किया युवक को घायल, मुकदमा दर्ज !

किशनी – सड़क पर खड़ी कार को हटाने के विवाद में नामजद लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया और उसे मारपीट कर घायल कर दिया युवक की तहरीर पर पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा कुसमरा के सदर बाजार निवासी लकी चौहान पुत्र अभय राज सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को घर जा रहा था इसी दौरान कस्बा निवासी शिवम वर्मा पुत्र रमेश चंद ने अपनी कार को उसकी बाइक के सामने लगा दिया।

जब उसने कार हटाने के लिए बोला तो शिवम उसके साथ गाली गलौज करने लगा उसके विरोध करने पर सुशील वर्मा व चंदन वर्मा पुत्र रणवीर चक्रेश वर्मा लाठी-डंडे लेकर आए और उससे पर हमला बोल दिया इस दौरान उसे मारपीट कर घायल कर दिया बचाने आए लोगो से भी इन लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए कट्टे से फायर कर दिया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।