जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न
UttarPradesh:जिलाधिकारी द्वारा “आपकी रक्षा-सड़क सुरक्षा” के सम्बन्ध में सर्वप्रथम अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० को रोड मैप में दायित्व के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि लो०नि०वि० द्वारा राज्य मार्गों के आबादी भाग, स्कूल, पुलिया इत्यादि स्थानों पर रिपिटेड बार एवं जेब्रा लाइन बनाये जा रहे हैं तथा रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड इत्यादि भी लगाये जा रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त सभी स्थानों पर किये गये कार्यों की सूची बना ली जाये तथा राज्य मार्ग एवं प्रमुख जिला मार्ग पर मुख्य स्थानों (चौराहा इत्यादि) पर चारों ओर जेब्रा लाइन लगाए जाने के निर्देश लोक निर्म आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण करायें तथा लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन बैंको से समन्वय कर पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि उद्योग बन्धु की बैठक में जो अधिकारी नामित किये गये हैं, वह स्वयं ही बैठक में उपस्थित हों, अपने अधीनस्थ किसी अधिकारी/कर्मचारी को न भेंजे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक को उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद में दो दिन निर्धारित कर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
बैठक में निवेश मित्र पोर्टल में लम्बित बैंक एवं विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित लीड बैंक मैनेजर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना/प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष्य शत्-प्रतिशत उपलब्धि 15 नवम्बर, 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश बैंको के लीड बैंक मैनेजर को दिये। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में रिक्त भूखण्डों के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने तथा औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में प्लाट आवंटन की समस्याओं के सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि-2023 में एमएसएमई के अन्तर्गत जीबीसी के लिए तैयार इकाइयों की जानकारी प्राप्त करते हुए शासन की प्राथमिकता के अनुसार इन इकाइयों को धरातल पर स्थापित कराये जाने हेतु उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कर उद्योगों को मण्डल के जनपदों में स्थापित कराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने एमएसएमई इकाइयों के उद्यम रजिस्टेªशन सर्टीफिकेशन पोर्टल पर अधिक से अधिक उद्यमियों का रजिस्टेªशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सूक्ष्य एवं लघु उद्यमियों को उद्यम रजिस्टेªशन सर्टीफिकेशन पोर्टल (यूआरसी) में पंजीकृत इकाइयों को रू0 पाॅच लाख तक मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना त्रिबीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। उद्यमी इसका लाभ पंजीकरण कराकर प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के अन्तर्गत शिल्पकारों/कारीगरों की सहायता के लिए योजना संचालित है, जिसमें शिल्पकारों को पहले चरण में एक लाख रूपये तथा दूसरे चरण में दो लाख तक सहायता महज पाॅच प्रतिशत ब्याज की दर का कोलरेट फ्री लोन दिया जाता है। उद्यमी रजिस्टेªशन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आयुक्त ने भूरागढ़ में बिजली एवं पानी की समस्या का निराकरण प्राथमिकता पर किये जाने के निर्देश यूपीसीडा एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कपसा मार्ग के चैड़ीकरण एवं सदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत धनराशि रू0 41.26 करोड़ की धनराशि से शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने भूरागढ़ में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना हेतु शीघ्र भूमि चयन किये जाने तथा सेतु निगम के द्वारा यूपीएसआईडीसी के उद्यमियों के आवंटित प्लाटों में रखे सामान को हटाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री धीरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री रवीकान्त मिश्रा सहित उद्यमीगण श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री संतोष गुप्ता, श्री मनोज जैन, श्री मनोज शिवहरे व अन्य उद्यमियों सहित मण्डल स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहें।