अपराध
बाहरे पंचायत का खेल अब देखना है कि हथेलियो पर मेहंदिया लगाते हैं, या हाथों में हथकड़ियां पहनकर भाई की शादी में शहवाला लोग जाएंगे जेल
आजमगढ़ -: (23 अप्रैल ) -: जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज पाती बुजुर्ग में छोटे-छोटे बच्चों के बीच में खेल-खेल में झगड़ा हो गई। इस झगड़ा की शिकायत लेकर एक पक्ष की महिला दूसरे पक्ष के घर शिकायत करने पहुंची वहां पर मौजूद परिजन शिकायत सुनना तो दूर महिला को देखते ही आग बबूला हो गए और बिना कुछ कहे बाल पड़कर लगे मारने। यहां तक मारे कि घायल महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। घायल महिला के घर की अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे बीच बचाव के लिए। हमलावरो ने प्राण घातक हमला करते हुए दूसरी महिला के ऊपर भी वार कर दिया।
दूसरी महिला के रिढ की हड्डी भी टूट गई मौके पर दौड़कर ग्रामीण ने बीच बचाव किया । और मारने वालों को डाट फटकार कर दूर किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर चली गई । इधर घायल पक्ष घायल महिलाओं को उपचार के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा था ।हालात गंभीर और घरमे पड़ी शादी को देख कर हमला करने वालों ने घायल पछ से सुलह सपाटे की बात करते हुए कहा कि आप मुकदमा उठालिजिए हम आप की दवा का सारा खर्च और आप् का जोभी पैसा खर्च हुआ है हम सब पैसा भुगतान करदेंगे हमलावरों की बात सुनकर पीड़ित पक्ष इस बात पर राजी हुआ की हमारी दवा दर्पण का खर्च प्लस जो हमारा नुकसान हुआ है वह भुगतान कर दीजिए और भविष्य में ऐसी गलती ना हो जिसकी जिम्मेदारी लीजिए हम मुकदमा उठा लेंगे ।
गांव के सम्भ्रान्त लोगों ने एक जगह बैठकर दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराया। दूसरी तरफ बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि यह सुला समझौता अदालत का मामला है क्योंकि हमारे यहां मुकदमा दर्ज हो चुका है हम बगैर अदालत की अनुमति अपनी तरफ से कुछ नहीं कर पाएंगे समाचार लिखे जाने तक घायल पछ, हमलावर पक्ष को क्षमा करके थानाध्यक्ष को सूचना दे दिया। दूसरी तरफ घायल महिलाओं का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है। इस संबंध में घायल पक्ष की तरफ से घायलों के पिता समसुद्दीन ने अपने ही गांव के ही मोहम्मद पुत्र मन्नान व तालिब रेहान के नाम लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी थी। बिलरियागंज पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के आदेशानुसार कार्यवाई मे जुट गयी है।