प्र. जिलाधिकारी ने हर घर जल मिशन के तहत लाभर्थियों के ग्राम प्रधानों संग की बैठक

मैनपुरी – प्र. जिलाधिकारी विनोद कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में जिन 81 राजस्व ग्रामों में 28 फरवरी को नल के माध्यम से हर घर तक स्वच्छ जल की आपूर्ति का शुभारंभ हो रहा है, के ग्राम प्रधानों से कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद करते हुए कहा कि आप सब इस महत्वकांक्षी योजना के धरातल पर सफल क्रियान्वयन हेतु अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराएं। अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक घरों में नल के कनेक्शन 28 फरवरी से पूर्व कराने में कायर्दायी संस्था का सहयोग करें। अपने-अपने क्षेत्र के निवासियों को इस योजना की महत्वता के बारे में जागरूक करें, हर घर नल के माध्यम से जल की उपलब्धता होने से जहां एक और लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा वही अनावश्यक रूप से समर सेविल, हेडपंप आदि के माध्यम से बबार्द हो रहे जल की बबार्दी को रोका जा सकेगा वहीं आमजन तक उत्तम क्वालिटी का स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।
पुलिस अफसरों को फोन कर धमकाने और अपशब्द बोलने वाला गिरफ्तार
श्री कुमार ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को बताया कि शासन के निदेर्शानुसार प्रथम चरण में जनपद की 81 ग्राम पंचायतों में पाइप पेयजल के माध्यम से हर घर पानी की उपलब्धता कराए जाने का शुभारंभ होगा। माह मार्च में द्वितीय चरण के तहत 54 अन्य ग्राम पंचायतों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी, माह सितंबर तक जनपद के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि अभी 143 ग्राम पंचायतों में बोरिंग, पाइप लाइन, ओवरहेड टैंक निमार्ण का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के अंतगर्त स्थापित होने वाले सभी टयूबेल सोलर पैनल के माध्यम से संचालित होंगे, प्रत्येक ग्राम पंचायत में आबादी के अनुसार अधिकतम 04 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक का निमार्ण होगा। उन्होंने कायर्दायी संस्था के प्रतिनिधियों को आदेशित करते हुए कहा कि जिन 81 राजस्व ग्रामों में 28 फरवरी को जलापूर्ति प्रारंभ होगी। वहां निधार्रित तिथि से पूवर् सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए, जलापूर्ति प्रारंभ होने पर कहीं भी लीकेज की समस्या न हो, जिन ग्रामों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहां प्राथमिकता पर गलियों, मागोर् की मरम्मत का कार्य कराया जाए। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि यदि किसी भी ग्राम में इस योजना से संबंधित कोई भी समस्या हो तो अधिशासी अभियंता जल निगम के मोबाइल नंबर 9473942639 पर संपर्क का समस्या का निदान कराएं।
थाना घिरोर पुलिस द्वारा 3 टप्पे बाजो को किया गिरफ्तार
बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों ने आश्वस्त किया कि इस योजना के क्रियान्वयन में पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे, अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल का कनेक्शन कराने के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे। जहां भी बोरिंग, ओवरहेड टैंक, नल कनेक्शन, पाइप लाइन आदि के संबंध में कोई गतिरोध होगा उसे दूर कराने का हर-संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, कायर्दायी संस्था के प्रतिनिधि, सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।