Breaking News
फोर मोर शॉट्स प्लीज
फोर मोर शॉट्स प्लीज

शाहरुख खान से लिया पंगा, कहा- ‘आंख, कान और मुंह बंद मत कीजिए !

पॉपुलर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please) फेम एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) आज यानी 09 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए सयानी गोवा पहुंची हैं, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. गोवा पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वो एक शांति वाला दिन चाहती थीं, लेकिन उनकी कुछ दोस्तों ने गोवा का प्लान बनाया और जन्मदिन पर दोस्तों के साथ मस्ती करने से अच्छा क्या हो सकता है. कुछ दिन पहले सयानी ने एयरपोर्ट पर अपने दोस्तों संग कई फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

कोलकाता में हुआ था जन्म

सयानी गुप्ता का जन्म 9 अक्टूबर, 1985 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. वो अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. सयानी उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने वेब-सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज, आर्टिकल 15 और मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ जैसी फिल्मों में अपनी काबिलियत साबित की है. वह भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान की पूर्व छात्र हैं. सयानी ने कल्कि कोचलिन के साथ फिल्म मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ में एक नेत्रहीन समलैंगिक लड़की के किरदार में खूब तारीफें बटोरी.

शाहरुख को दी ये नसीहत

सयानी को सिनेमा में उनकी पसंद और बहुमुखी प्रतिभा की भावना के लिए जाना जाता है. सयानी और शाहरुख खान से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा भी है, जिसके बारे में शायद ही ज्यादा लोग जानते हैं. सयानी ने एक बार शाहरुख खान पर तंज कसते हुए कहा था, शाहरुख को देश में दलितों की दुर्दशा पर आंख, मुंह, कान बंद रखने के बजाय सच का साथ देना चाहिए. उन्होंने शाहरुख खान की एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा.

किंग खान ने क्या कहा?

सयानी ने आगे लिखा, ह्यसही चीजों पर बात करिए. गांधी जी ने हमें सच, हाशिये में रह रहे लोगों, पीड़ित, दलित भाइयों और बहनों के लिए भी आवाज उठाने के लिए कहा था, अपनी आंख, कान और मुंह बंद मत कीजिए. हालांकि शाहरुख की तरफ से इस कमेंट पर कोई बयान सामने नहीं आया था. आपको बता दें कि एक्ट्रेस के साथ साथ सयानी एक वाइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम किया है.