उत्तर प्रदेश
वाहन का नंबर प्लेट बदलकर करते हैं शराब की तस्करी

मीरजापुर -: गिरफ्तार शराब तस्कर जावेद द्वारा बताया गया कि वह पिछले वर्ष भी होण्डा सिटी कार में हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा थी कि घोरावल के आगे कार पुलिया के पास पलट गयी थी जिसे छोड़कर वह भाग निकले थे। वाहन का नंबर प्लेट बदलकर करते हैं शराब की तस्करी गिरफ्तार शराब तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अंग्रेजी शराब को हरियाणा से कम दाम में खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है।
जब वे लोग हरियाणा से शराब लेकर चलते है तो हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रेदश में फर्जी नम्बर प्लेट DL7CF8951 तथा बिहार में प्रवेश करने पर वास्तविक नम्बर प्लेट BR01CL5985 का इस्तेमाल करते है। गिरफ्तार शराब तस्कर जावेद द्वारा बताया गया कि वह पिछले वर्ष भी होण्डा सिटी कार में हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा थी कि घोरावल के आगे कार पुलिया के पास पलट गयी थी जिसे छोड़कर वह भाग निकले थे।