सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फरवरी के पहले सप्ताह में शादी

नई दिल्ली, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी करने वाले हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में एक इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति ने ई टाइम्स से किया है। सूत्रों ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में शादी होगी। शादी की प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे, जिसमें मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसे कार्यक्रम शामिल है। शादी 6 फरवरी को होगी।
आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने किया आग्रह आधार पत्र/पीवीसी कार्ड, या इसकी प्रति लावारिस न छोड़ें
सूत्रों ने यह भी बताया कि कटरीना कैफ और विकी कौशल की तरह सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी रॉयल शादी करने वाले हैं। यह जैसलमेर पैलेस होटल में होगी। इस अवसर पर काफी सिक्योरिटी की भी व्यवस्था की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस शादी में बॉलीवुड के कई कलाकार भाग लेंगे और इसे बहुत ही प्राइवेट अफेयर रखने का प्रयास किया जाएगा। बॉडीगार्ड 3 फरवरी को जैसलमेर पहुंच जाएंगे। जैसलमेर पैलेस होटल एक अच्छी प्रॉपर्टी है। वहीं, इसमें काफी अच्छे लोकेशन भी है। दोनों की शादी भव्य होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।