ग्राम पंचायत समान के लोगों से अवैध वसूली करने का लेखपाल पर गम्भीर आरोप
( रामजी लाल गोस्वामी )
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):जनपद की ग्राम पंचायत समान में अधीकृत लेखपाल राजेश शाक्य ने खेत की नाप, फ्यौती, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में रिपोर्ट लगाने जैसे कार्यों के लिए अवैध वसूली में काफी मोटी रकम लेने का लोगों ने गम्भीर आरोप लगाए है.ग्राम प्रधान का कहना है कि आरोपी लेखपाल से काफी बार कहा गया है कि जनता की समस्या को सुने, पचायत भवन में बैठ कर कार्य करे, लेकिन लेखपाल अपने मनचाहे लोगों के मकान में बैठ कर लोगों को वुलाकर अवैध वसूली करने में लगे हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने किया भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सम्मानित !
जिससे जनता में काफी रोष व्याप्त है, पचायत भवन पर मौजूद रामपाल सिंह, जिलेदार सिंह, रामकिशोर, प्रदीप, सुवोध , उपदेश, तिलक सिंह, सहित तमाम लोगों से रुपये लेने का आरोप लगाया है, साथ ही में जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी लेखपाल के बिरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है.