अंतराष्ट्रीय

लोगों के लिए दिन-रात काम(work day and night) करूंगा.ऋषि सुनक

लंदन. ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने सोमवार को ‘स्थिरता और एकता’ को प्राथमिकता देने का वादा किया. सुनक ने कहा कि वह ‘ब्रिटेन के लोगों के लिए दिन-रात काम (work day and night) करेंगे’.

ऋषि सुनक लिज ट्रस की जगह लेंगे. सोमवार को टोरी नेतृत्व की दौड़ जीतने वाले पूर्व चांसलर सुनक किंग चार्ल्स तृतीय से बकिंघम पैलेस में मिलने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने वाले हैं. यह मुलाकात मंगलवार को होने की संभावना है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आवास-सह-कार्यालय है.

भारतीय मूल के प्रथम प्रधानमंत्री बनने के अलावा 42 वर्षीय सुनक करीब 200 वर्षों में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे. टोरी पार्टी में नेतृत्व पद की दौड़ के नतीजे घोषित होने के शीघ्र बाद सुनक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता देश को एकजुट करने की होगी. उन्होंने कहा कि इस देश ने उन्हें काफी कुछ दिया है और उसे चुकाने के लिए अपने जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य पाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

सुनक ने लंदन में संसद के नजदीक कंजरवेटिव पार्टी मुख्यालय में कहा, ‘ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक गंभीर आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें अब स्थिरता और एकता की जरूरत है तथा मैं अपनी पार्टी तथा देश को एकजुट रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दूंगा, क्योंकि यही एक मात्र रास्ता है, जिसके जरिये हम चुनौतियों से निपट सकते हैं तथा अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए एक बेहतर और अधिक समृद्ध भविष्य बना सकते हैं.’
सुनक ने कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि मैं सत्यनिष्ठा और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा तथा ब्रिटेन के लोगों की निरंतर सेवा करूंगा.’

पूर्व वित्त मंत्री (42) सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला, जबकि उन्हें जीत के लिए कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी. सांसदों की प्रभावशाली समिति 1922 के प्रमुख सर ग्राहम ब्रैडी ने नाम वापस लेने के आखिरी दिन स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजे संसद परिसर में घोषणा की कि उन्हें केवल एक नामांकन मिला है, लिहाजा सुनक नेता बनने की दौड़ में विजयी रहे हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button