Breaking News
(इजरायल )
(इजरायल )

इजरायल के हमले के बाद ऐसा दिखने लगा फिलिस्तीन(इजरायल )

इजरायल और हमास युद्ध : इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है. इस भीषण युद्ध में कम से कम 4,000 लोग मारे गए हैं. युद्ध की शुरुआत शनिवार को हुई, जब हमास द्वारा इजरायल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए. इस हमले के बाद PM बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया कि अब जंग की शुरुआत हो गई है. इस युद्ध में इजरायल(इजरायल )  जितेगा.
हमास के हमले के बाद इजरायल की हवाई बमबारी के कारण गाजा में हजारों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं. इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने 1,500 हमास आतंकवादियों के शव बरामद किए हैं.

गाजा में मौत का आकड़ा और बढ़ने का अनुमान है क्योंकि इजरायल ने इसकी घेराबंदी कर दी है, जिससे भोजन और बिजली की सुविधा पूरी तरह से खत्म हो गई है.

UN के मुताबिक, गाजा पर इजरायली बमबारी ने शनिवार से 1,000 घरों को नष्ट कर दिया है और क्षेत्र में कई लोगों को पानी, बिजली और चिकित्सा आपूर्ति की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है.
निवासियों का कहना है कि गाजा कहीं भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि हवाई हमले पूरे इलाके में साइटों को निशाना बना रहे हैं. गाजा में कम से कम 340,000 फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं.
पूरे एन्क्लेव में इज़रायली हवाई हमलों के कारण कम से कम 12,600 घरों को नुकसान हुआ है. युद्ध के बीच इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा है कि हमास के खिलाफ युद्ध और लंबा होगा.