बाढ़ से बदहाल पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग

न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशंस के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सवाल-जवाब सत्र में भुट्टो ने यह बात कही उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान में बाढ़ के हालात के बीच भारत से रिश्ते सुधरने (Alapa Kashmir Raag) की क्या संभावना है
जरदारी (Alapa Kashmir Raag) से पूछा गया कि पाकिस्तान में बाढ़ के हालात के बीच भारत से रिश्ते सुधरने की क्या संभावना है? जरदारी ने कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी कोई संभावना नजर नहीं आती। भारत ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद की कोई पेशकश नहीं की है।
जरदारी ने कहा कि फिलहाल इसकी कोई संभावना नजर नहीं आती। अब पाक विदेश मंत्री ने अपनी न्यूयॉर्क यात्रा में फिर कश्मीर मुद्दा उठाया, जबकि इससे ज्यादा जरूरी पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए विश्व समुदाय से गुहार लगाना था।
2019 में भारत सरकार ने कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। साथ ही जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में परिवर्तित कर दिया है। पाकिस्तान को यह पच नहीं रहा है।