उत्तर प्रदेश

पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल को मिला नया अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) रजनीश गुप्ता ने ग्रहण किया कार्यभार, तकनीकी नवाचारों और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं !

लखनऊ -: पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) के पद पर रजनीश गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO), लखनऊ में कार्यकारी निदेशक (सिग्नल एवं टेलीकॉम) के पद पर कार्यरत थे। वहाँ अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण नवाचारों और तकनीकी मानकीकरण परियोजनाओं का सफल संचालन किया। भारतीय रेलवे सेवा (IRSSE) के 1999 बैच के अधिकारी रजनीश गुप्ता ने आईआईटी रूड़की से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी में स्नातक उपाधि प्राप्त की है।

उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB), मोहाली से पब्लिक पॉलिसी में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम और इग्नू से मनोविज्ञान व लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर डिग्रियाँ भी अर्जित की हैं। वर्तमान में वे बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (BIMTECH) से संगठनात्मक व्यवहार और मानव संसाधन प्रबंधन विषय में कार्यकारी फेलोशिप कार्यक्रम में शोधरत हैं।उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता को वैश्विक मान्यता तब मिली जब वे प्रतिष्ठित Fulbright & Nehru Visiting Scholar के रूप में इंडियाना यूनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन (अमेरिका) में लोक प्रशासन एवं संगठनात्मक व्यवहार पर शोध हेतु चयनित हुए। यह सम्मान भारतीय रेलवे से जुड़े गिने-चुने अधिकारियों को ही प्राप्त हुआ है।

सेवा काल के दौरान उन्होंने उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों में कार्यकारी अभियंता, वरिष्ठ मंडल अभियंता (सिग्नल एवं टेलीकॉम) तथा निर्माण परियोजना प्रमुख जैसे जिम्मेदार पदों पर कार्य किया। उनके नेतृत्व में उत्तर भारत के 50 से अधिक स्टेशनों की सिग्नलिंग प्रणाली का आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण एवं मानकीकरण किया गया।मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक सेवा प्रेरणा और संगठनात्मक व्यवहार के क्षेत्र में उनका गहन अनुभव रहा है। वे राष्ट्रीय रेल अकादमी (NAIR), वडोदरा में प्रोफेसर के रूप में 2500 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं

और IIM नागपुर, IRITM तथा CII जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर व्याख्यान दे चुके हैं। उनके कई शोध पत्र ABDC सूचीबद्ध अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हुए हैं, और BIMTECH द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का पुरस्कार भी मिल चुका है।रजनीश गुप्ता रेलवे में नवाचार, समन्वय और नेतृत्व के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते हैं। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से लखनऊ मंडल को परिचालन, तकनीकी सुदृढ़ता और प्रबंधन में नई दिशा मिलने की संभावना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button