उत्तर प्रदेश
Msg में लिखा-फोन न करना, आज मुझे बहुत मारा, बेटी के B’day पर मां की मौत
लखनऊ. राजधानी के राजाजीपुरम स्थित एफ ब्लॉक में रहने वाली एक महिला की अपने बेटी के जन्मदिन पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुरालवालों का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जबकि मृतका के माइके पक्ष के लोगों के मुताबिक, ससुरालवाले उनकी बेटी को दहेज को लेकर परेशान करते थे। उसकी बेरहमी से पीटकर हत्या की गई है।
3.5 साल पहले हुई थी शादी
– मालवीयनगर निवासी अशोक कुमार की बेटी गुंजन उर्फ रेनू निगम (30) की शादी करीब 3.5 साल जॉपलिंग रोड स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और राजाजीपुरम एफ ब्लॉक निवासी विनीश निगम से हुई थी।
– मंगलवार को गुंजन की 2 साल की बेटी शुभी का जन्मदिन था, लेकिन जन्मदिन मनाने से पहले ही गुंजन की मौत हो गई।
क्या कहना है मृतका के भाई का?
– गुंजन के भाई विवेक ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10:45 बजे गुंजन ने अपनी छोटी बहन नीतू के मोबाइल पर एक एसएमएस किया था।
– इसमें उसने लिखा कि आज उसे फोन मत करना। उसे बहुत मारा गया है।
– इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे विनीश ने उसे (विवेक) कॉल करके बताया कि गुंजन की मौत हो गई है।
– जब हम लोग गुंजन के घर पहुंचे तो ससुरालीजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
– विवेक का आरोप है कि विनीश, उसके पिता राकेश, भाई हिमांशु और बहन ने मिलकर गुंजन की हत्या की है। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था।
क्या कहना है पुलिस का?
– एसओ तालकटोरा अशोक कुमार यादव के मुताबिक, ससुरालियों का कहना है कि कुछ महीने पहले विनीश की मां का निधन हो गया था।
– वह बेटी का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाना चाहता था, जिसे लेकर विनीश और गुंजन के बीच विवाद हुआ था।
– अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला पूरी तरह से साफ हो सकेगा। घरवालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।