उत्तर प्रदेश

कपड़े लेने गयी महिला लापता,गुमशुदगी (missing report)दर्ज

किशनी,मंगलवार को थाना क्षेत्र के महोली,कुतूपुर निवासी विजयलाल पुत्र मानसिंह जाटव ने थाने पर तहरीर दी।उन्होंने बताया कि उनकी 35वर्षीय पत्नी नीलम देवी 28 दिसम्बर को उमरैन कपड़े खरीदने गयी थी जहां से वापस नही लौटी।काफी तलाश करने के बाद भी पत्नी का पता नही चल सका है।पत्नी नीलम अपने साथ 5 वर्षीय बेटे पीयूष को भी लेकर गयी थी।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है|

भतीजे की पत्नी पर परेशान करने का लगाया आरोप

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button