उत्तर प्रदेश

श्रीदेवी मेला कादम्बरी रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, जन-समूह को प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान ने किया सम्बोधित

मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट): “मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा, माटी को नमन-वीरों को वंदन के तहत श्रीदेवी मेला कादम्बरी रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जन-समूह को सम्बोधित करते हुये राजस्व राज्य मंत्री. प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की सोच के कारण आजादी के 75 वर्षों में गांव से लेकर शहर तक के हर घर तक पहुंचने का कार्य हुआ है, अमृत कलश यात्रा के दौरान विगत डेढ़ माह में ग्राम पंचायत से लेकर नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के घर से एक मुट्ठी चावल, एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की गई, इस मिट्टी से देश की राजधानी दिल्ली में भव्य-दिव्य अमृत वाटिका का निर्माण होगा, देश को आजाद कराने आजादी को अक्षुण रखने के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करने का स्थान विकसित होगा। उन्होंने कहा कि देश में जहां एक और वीरों को सम्मान देने का कार्य हुआ वहीं देश के प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति को भी सम्मान देने का कार्य किया, संसद में विशेष सत्र बुलाकर मातृ शक्ति को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया गया, अब देश की लोकसभा, विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।

रसूखदार ने घर में घुसकर महिला को गाली गलौज करते हुए की मारपीट

उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, अभी हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट में विश्व के शक्तिशाली देशों के मुखियाओं ने भारत की प्रशंसा की यह हम सब देशवासियों के लिए गौरव की बात है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के दौरान शहीदों के घर-घर जाकर उनके परिजनों को मान-सम्मान देने का कार्य प्रदेश, देश में हुआ है। उन्होने कहा कि जिनकी वजह से हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं, हम सभी लोग बेखौफ अपने घरों में रह रहे हैं, हमारी सरकारों, आमजन सैनिकों को सम्मान देने का कार्य किया है वह निश्चित ही अनुकरणीय है, गांव-गांव जाकर जिस तरह से मिट्टी कलश के अंदर एकत्र की गयी हैं, इसका बहुत अच्छा संदेश गाँव तक पहुंचा है, नयी, युवा पीड़ी को स्वतंत्रता आदोलन के गौरवमयी इतिहास को जानने, समझने के अवसर मिले हैं, विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में उमड़ा जन सैलाब इस बात का प्रतीक हैं कि हमारे देश के प्रत्येक नागरिक में आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति पूरा आदर, सम्मान है। पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तमाम कार्यक्रम आयोजित हुये, हर घर तिरंगा अभियान से लेकर प्रत्येक घर से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र कर मिट्टी को नमन कर वीर शहीदों का वंदन किया गया। उन्होने कहा कि इस अभियान के दौरान देश को आजाद कराने वाले अमर बलिदानों को नमन करने के अवसर मिले, प्रत्येक शहीद के घर जाकर उसके परिजनों को सम्मान देने का कार्य हुआ, देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रत्येक गांव में भव्यता के साथ आयोजित हुये, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गांव-गांव, शहर, मोहल्ले से होकर आये पवित्र अमृत कलश आज जिला मुख्यालय पर पहुंचे हैं कार्यक्रम के उपरांत यह अमृत कलश प्रदेश की राजधानी लखनऊ जायेंगे, वहां से देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगें इन कलशों में उपलब्ध मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा। उन्होंने मेरी माटी मेरा देश के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जिन लोगों ने सहयोग किया है उन सभी की प्रशंसा करते हुये उच्च कोटि के आयोजित कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

चोरी के शक में विक्षिप्त युवक की पिटाई कर ख़म्बे से लटकाया

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विगत डेढ़ माह से जनपद में मेरी माटी मेरा देश के तहत ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुये, आयोजित कार्यक्रमों जनपद वासियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर देश के वीर सपूतों, बलदानियों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि इस देश को आजाद कराने में अनगिनत वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तमाम यातनाएं झेली तब कहीं जाकर हमें आजादी मिली. इस आजादी को अक्षुण रखने, देश की शरहदों की रक्षा करने के लिए आज भी हमारे वीर सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को सुरक्षित रखने, हमें सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने में अपना बलिदान दे रहे है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, पैक्स पेड के अध्यक्ष प्रेम सिंह शाक्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदोरिया, ब्लॉक प्रमुख जागीर, घिरोर सुल्तानगंज मुनेष चौहान, सत्यपाल, कश्मीर सिंह, संजय चौहान, भूपेन्द्र यादव, धीरू राठौर, अमित गुप्ता, अरविन्द तोमर, प्रदीप सिंह चौहान राज, मनोरमा सिंह, सीमा चौहान के अलावा मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार उपयुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपयुक्त मनरेगा पी. सी. राम, जिला विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओम प्रकाश सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, पार्टी पदाधिकारी, अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button