Breaking News

करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, दो झुलसे, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

विचार सूचक
रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : खेत में गोबर डालने गए तीन मजदूर पूरी तरह से झुलस गए l कुछ ही देर में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई l वही दो अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l

लड़की के साथ अफेयर के फेर में युवक की गर्दन काटकर क़त्ल.. प्रेमिका के 6 परिजन नामज़द

मालवा थाना क्षेत्र के सराय शहजादा गांव निवासी विद्या चरण के खेत में हरीसिंहपुर निवासी रामबाबू रैदास पुत्र भिखारी, अशोक रैदास पुत्र कालीचरन और सराय शहजादा निवासी राकेश यादव पुत्र रामाआसरे ट्रैक्टर से ट्राली में गोबर का खाद भरकर ले गया था l
फावड़ा से खाद डाल रहा था तभी ट्राली हाइड्रोलिक से ऊपर उठी थी जिसके कारण हावड़ा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन के तार में छू गया l जिसके कारण पूरे ट्रैक्टर ट्राली में बिजली करंट फैल गया l करंट से ट्रैक्टर में आग लग गई थी l जिसे फायर टेंडर बुलाकर बुझाया गया l
घटना में तीनों लोगों को बिजली का करंट लग गया l रामबाबू की मौके पर ही मौत हो गई l घायल अशोक को एंबुलेंस से सीएचसी बिंदकी एवं राकेश को सदर अस्पताल फतेहपुर एंबुलेंस से भिजवाया गया l जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है l मृतक रामबाबू के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है l मामले में एसडीओ विद्युत विभाग मालवा और एसडीएम सदर को भी सूचित किया गया l