Breaking News
(इरफान)
(इरफान)

कभी एक्टिंग छोड़ने वाले थे इरफान(इरफान)

नई दिल्ली. इरफान खान (इरफान) ने अपने करियर में एक से एक दमदार फिल्में दी थीं, लेकिन एक ऐसा वक्त था जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. हालांकि, अपने करीबी दोस्त तिग्मांशु धूलिया के कहने पर उन्होंने अपने इस फैसले को टाल दिया था.
इरफान खान ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया था. उन्होंने बताया था कि फिल्मों में उन्हें अच्छे रोल्स नहीं मिल रहे थे, जिसकी वजह से वह बुरी तरह तंग आ गए थे.
जब ये बात इरफान खान के क्लोज फ्रेंड तिग्मांशु धूलिया को पता चली, तो उन्होंने एक्टर को समझाया. डायरेक्टर ने इरफान से कहा कि ‘अरे रुक जा नेशनल अवॉर्ड लेकर जाना’. दोस्त की ये बात सुनकर वह मान गए और फिर फिल्मों में काम करने लगे.
कुछ सालों बाद तिग्मांशु धूलिया ने इरफान खान को लेकर फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ बनाई. इसमें एक्टर लीड रोल में नजर आए थे. अपनी एक्टिंग से इरफान ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. इस मूवी के लिए इरफान खान ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था.
इरफान खान की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ को बनाने में 7 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. साल 2012 में रिलीज के बाद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसकी वजह से इरफान खान सुपरस्टार की लिस्ट में शुमार हो गए थे. बता दें कि न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की वजह से 29 अप्रैल, 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था.