उत्तर प्रदेश
ठगी के मामले में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा,पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
आगराः आगरा में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कॉल सेंटर में विदेशी नागरिकों की जानकारी जुटाकर उनसे बिटकॉइन के नाम पर ठगी की जाती थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के 99वें संस्करण को करेंगे संबोधित
सिकंदरा के इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि पुलिस को सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस शास्त्रीपुरम सेक्टर सी स्थित कॉल सेंटर पर पहुंची और इस दौरान वहां काम कर रहे कॉल सेंटर के मुख्य संचालक एवं छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।