बिंदकी नगर पालिका के इतिहास में पहली बार सभासद द्वारा सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
Uttarpradesh:बिंदकी फतेहपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 8 के सभासद आनंद कुमार ने मोहल्ला मीरखपुर में ध्वजारोहण करने के बाद सफाई नायक शेखर सहित सभी सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया।
जिसमें कि चंद्रशेखर, राजेश कुमार, प्यारे, संतोष, किसन, देव कुमार, राहुल, संतोष पधारा, सांम्भा, इंद्रेश, धर्मेंद्र, कुस्माईया, व इसके साथ साथ नलकूप के जीवन जी व बिजली विभाग के सुरेश लाइनमैन को भी सम्मानित किया गया l
चित्रकूट धाम मंडल बांदा में गरिमामयी ढंग से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
नगर पालिका मोहल्ला मीरखपुर में आनंद कुमार सभासद द्वारा आयोजित कार्यक्रम 15 अगस्त के शुभ अवसर पर जिसमें सभी का सहयोग महेंद्र साहू जी ( सभासद), रामबाबू, सीताराम निषाद, राजू, दीपक, अमित, पप्पू साह आज लोग शामिल रहे l
और मोहल्ला मीरापुर के सम्मानित वार्ड वासी श्री राजन साहू जी, झूल्लर भैया, दिनेश त्रिपाठी, संजय सैनी, मनोज सविता, राजेश कश्यप, अंशु आज लोग सहयोगी गण उपस्थित रहे l