उत्तर प्रदेशकन्नौजराज्य
बुजुर्गों महिलाओ को अब नहीं होने पड़ेगा परेशान
मैनपुरी ,प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित के निर्देशन पर डायल 112 की सुविधाएं बताने के लिए जगह-जगह कैंप लगाए गए शहर में भी सेल्फी प्वाइंट विकसित किए गए पुलिस चिकित्सा और फायर सेवा के लिए कभी भी 112 डायल किया जा सकता है.
नि:शुल्क शिक्षा योजना प्रारम्भ
यह जानकारी दी गई सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि मैनपुरी शहर में डायल 112 के प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह कैंप लगाए गए हैं वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं बच्चों को किसी भी तरह की सामुदायिक पुलिसिंग की जरूरत है तो वह डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं मिशन शक्ति को भी इस सेवा से जोड़ा गया है रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक यदि कोई महिला अकेली रास्ते में है तो डायल 112 महिला को सुरक्षित ग तंब तक सुरक्षित पहुंचाएगी