Breaking News

शौर्य जागरण यात्रा हेतु विश्व हिंदू परिषद ने की जिला बैठक !

मैनपुरी –जनपद मैनपुरी में पावर हाउस रोड स्थित बी एस गेस्ट हाउस में विहिप के पदाधिकारियों ने आगामी शौर्य जागरण यात्रा हेतु जिला बैठक की । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र नगर विभाग के पालक अधिकारी व प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर का जिलाध्यक्ष सुमित चौहान ने पटका व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । तो वहीं विशिष्ट अतिथि बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी एवं प्रांत के सह प्रचार प्रमुख दीपक सोलंकी को जिला मंत्री सिद्धनाथ पांडे ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बैठक को मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया ।

उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी भव्य शौर्य जागरण यात्रा हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया यह भव्य एवं दिव्य यात्रा आगरा के लाल किले से प्रारंभ होकर शाहजहांपुर तक जाएगी । जिसमें विहिप के सभी पदाधिकारियों को विशेषतः मैनपुरी के पदाधिकारियों को यात्रा को दिव्य एवं अलौकिक बनाने में अपना विशेष योगदान देना है । उन्होंने कहा मैनपुरी का अपना एक अलग ही इतिहास रहा है एक अपनी अलग ही पहचान है ।उन्हें उम्मीद है मैनपुरी के विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी अपने संपूर्ण समर्पण भाव से इस यात्रा को दिव्य बनाने में संपूर्ण सहयोग करेंगे ।वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक ने अपने संबोधन में बजरंग दल के पदाधिकारियों को शीघ्र अपनी सभी इकाइयों का संपूर्ण गठन करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुमित चौहान , जिला मंत्री सिद्धनाथ पांडे ,सभी उपाध्यक्ष ,सभी सह मंत्री ,सभी आयामों के पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड एवं खंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।