Breaking News
MS-Dhoni
MS-Dhoni

dhoni और स्टोक्स में किसे होना चाहिए चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान . क्रिस गेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 नीलामी में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को खरीदकर ‘मास्टर कार्ड’ खेला है. सीएसके ने ऑलराउंडर स्टोक्स के लिए 16.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत चुकाई है. स्टोक्स आईपीएल इतिहास के अब तक के संयुक्त रूप से तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें अब चेन्नई सुपर किंग्स के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है. स्टोक्स के पास कप्तानी का अनुभव है और उन्होंने 2022 में 10 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है, जिसमें से नौ में जीत दिलाई है. ऐसे में क्या स्टोक्स आईपीएल 2023 में सीएसकी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं? इसे लेकर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी राय दी है.

आईपीएल 2023 नीलामी खत्म होने के बाद जियो सिनेमा पर चर्चा के दौरान कप्तानी के बारे में जब गेल से उनके विचार पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” धोनी. एक बार और जब आप खेल रहे हैं, तो आप टीम का नेतृत्व करते हैं, ठीक है?” गेल ने स्टोक्स को अपने खेमे में शामिल करने के लिए सीएसके की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि स्टोक्स और धोनी दोनों के साथ फ्रेंचाइजी को काफी फायदा होगा. धाकड़ बल्लेबाज ने कहा, ” ड्रेसिंग रूम, एमएसडी (धोनी) और बेन स्टोक्स में शानदार दिमाग हैं.लेकिन मुझे लगता है कि स्टोक्स आराम से बैठेंगे और एमएसडी का सम्मान करेंगे और उन्हें अपना काम करने देंगे. स्टोक्स से युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा.”

आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने सात खिलाड़ियों को खरीदा. इन सात प्लेयर्स के साथ चेन्नई के स्लॉट में खिलाड़ियों की संख्या पूरी हो गई. चार बार की चैंपियन चेन्नई ने ऑक्शन में दो विदेशी खिलाड़ी और पांच भारतीय खिलाड़ियों पर सफलतापूर्वक बोली लगाई. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन (CSK CEO Kasi Viswanathan) ने बाद में स्टोक्स के सीएसके में शामिल होने पर धोनी के कमेंट का खुलासा किया और साथ ही कप्तानी के मुद्दे पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी. सीएसके के सीईओ कासी ने कहा कि स्टोक्स को कप्तान बनाने का फैसला धोनी समय के साथ करेंगे.