वन नेशन वन इलेक्शन से मजबूत होगा लोकतंत्र, बचेगा समय-संसाधन: मंत्री ए.के. शर्मा मऊ में विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, मऊ को मिले तीन नए पावर सबस्टेशन !

मऊ-: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को अपने गृह जनपद मऊ में आयोजित “वन नेशन वन इलेक्शन” विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में एक राष्ट्र-एक चुनाव की व्यवस्था लागू करना चाहते हैं, लेकिन विपक्षी दल राष्ट्रहित के इस निर्णय में भी राजनीति खोज रहे हैं।
अगर यह व्यवस्था लागू होती है तो लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराए जा सकेंगे, जिससे देश का समय, धन और संसाधन बचेगा, जो सीधे राष्ट्र निर्माण और विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा।मंत्री ने कहा कि बार-बार चुनाव से विकास कार्यों में व्यवधान आता है, सरकारी मशीनरी लंबे समय तक चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त रहती है और नीतिगत निर्णयों में देरी होती है।
इससे न केवल योजनाएं अटकती हैं बल्कि मतदाताओं की चुनावों में रुचि भी कम हो रही है। एक साथ चुनाव से देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता और राष्ट्रवाद की भावना को बल मिलेगा। नक्सलवाद, आतंकवाद और क्षेत्रीय असंतुलन जैसी समस्याओं पर भी इससे लगाम लगेगी। उन्होंने दावा किया कि इस व्यवस्था से 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा।कार्यक्रम में मंत्री ने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि वर्ष 1951 से 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते थे। लेकिन बाद में यह सिलसिला टूट गया और अब हर साल कहीं न कहीं चुनाव होते हैं।

उन्होंने बताया कि वन नेशन वन इलेक्शन पर बनी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट भी इसे लोकतंत्र और विकास के लिए अनुकूल बता चुकी है। समिति ने सुझाव दिया है कि यह व्यवस्था आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को बढ़ाएगी तथा संविधान को और मजबूत बनाएगी।मंत्री ए.के. शर्मा ने इस अवसर पर विपक्षी दलों पर दोहरे रवैये और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार में फैसले पारदर्शी और जनहितकारी होते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद स्वीकारा था कि दिल्ली से भेजे गए 100 रुपये में से सिर्फ 15 रुपये जनता तक पहुंचते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने डीबीटी के जरिए यह व्यवस्था पूरी तरह बदल दी है। मंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को “पापीस्तान” कहते हुए हाल ही की पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादी धर्म देखकर हत्या कर रहे हैं, इसलिए देशवासियों को सतर्क रहना होगा और राष्ट्रविरोधी ताकतों को एकजुट होकर जवाब देना होगा।
इस अवसर पर मंत्री ने नगर विकास विभाग की 154 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कुल 31.57 करोड़ रुपये की लागत वाले इन कार्यों में नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में 69 कार्यों पर 18.24 करोड़, कोपागंज में 11 कार्यों पर 3.91 करोड़, चिरैयाकोट में 7 कार्यों पर 1.89 करोड़ और मोहम्मदाबाद गोहाना में 67 कार्यों पर 7.53 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि मऊ की ऊर्जा आपूर्ति को प्रदेश में आदर्श बनाने का प्रयास चल रहा है।
रानीपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से 220 केवीए का नया सबस्टेशन बन रहा है, वहीं मधुबन तहसील के बिलौरी गांव में 132 केवीए का सबस्टेशन बन रहा है, जिससे बेल्थरा समेत 15–20 गांवों को लाभ मिलेगा। मोहम्मदाबाद में भी नया सबस्टेशन बन चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में मऊ को तीन नए पावर सबस्टेशन स्वीकृत हुए हैं, जबकि इससे पहले 75 वर्षों में केवल सात-आठ सबस्टेशन ही बन पाए थे।
मंत्री ने इस दौरान नागरिकों से अपील की कि वे देशहित में “वन नेशन वन इलेक्शन” के समर्थन में आगे आएं और प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी के हाथों को मजबूत करें।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्ध वर्ग, महिला कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री के जनपद आगमन पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।