उत्तर प्रदेश
गठित हुई निर्माण समिति, जल्द होगा अग्रहरि समाज के नवीन धर्मशाला का निर्माण !

मीरजापुर -: अग्रहरि वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि ने अग्रहरि समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष व संरक्षक मण्डल के सदस्य लाल बहादुर अग्रहरि जी को मिर्ज़ापुर के डंकीनगंज स्थित स्व. भवानी चरन अग्रहरि स्मृति धर्मशाला के नव भवन निर्माण हेतु गठित निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही साथ निर्माण हेतु अध्यक्ष समेत ग्यारह सदस्यों की समिति गठित की है, इसके अतिरिक्त चार पदेन सदस्यों के साथ कुल पंद्रह सदस्यी समिति इस काम को आगे बढ़ाएगी।
घोषित निर्माण समिति में संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर अग्रहरि को अध्यक्ष, संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि को सचिव, संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष पारस नाथ अग्रहरि को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। इस निर्माण समिति में पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक ओम प्रकाश अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक अशोक अग्रहरि, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रामजयश्री अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गणेश अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरि, पूर्व भवन मंत्री प्रमोद अग्रहरि, पूर्व जिला युवाध्यक्ष मुकेश अग्रहरि और जिला उपाध्यक्ष सुभ्रत अग्रहरि को सदस्य नामित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि, जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि, नगर अध्यक्ष बद्री प्रसाद अग्रहरि निर्माण समिति के पदेन सदस्य होंगे। निर्माण समिति अपनी बैठक के बाद आगामी 18 मई को आम सभा की बैठक के माध्यम से प्रस्तावित नवीन भवन के नक़्शे व अन्य जानकारियों को साझा कर सार्वजनिक करेगी। उसके उपरांत नव निर्माण समन्धित कार्यों को आगे बढ़ाएगी। गौरतलब है कि अग्रहरि समाज की जिला स्तरीय कोर कमेटी के उक्त प्रस्ताव पर कार्यकारिणी व संरक्षक मण्डल की बहुमत के आधार पर स्वीकृति पूर्व में ही प्राप्त की जा चुकी है। अब निर्माण समिति के गठन के साथ पुराने जर्ज़र भवन के ध्वस्तीकरण व नवीन भवन के निर्माण कार्यों में तेज़ी लायी जाएगी।